अब फिंगरप्रिंट से नहीं, सांस से अनलॉक होंगे स्मार्टफोन!

स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट से अनलॉक करना शायद अब पुराना हो जाए.

क्योंकि, भारतीय वैज्ञानिकों ने एक हैरान करने वाला दावा किया है.

उनका मानना है कि अब सांस से भी स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है.

क्योंकि, सांस लेने के दौरान हवा में पैदा होने वाली टर्ब्युलेन्स बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन मेथड का काम कर सकती है.

यानी इस टर्ब्युलेन्स से स्‍मार्टफोन्‍स और अन्य डिवाइस को अनलॉक किया जा सकता है.

ये रिसर्च इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास के महेश पंचाग्नुला और उनकी टीम ने की है.

इसके लिए टीम ने एयर प्रेशर सेंसर से रिकॉर्ड किए गए ब्रीदिंग डेटा का प्रयोग किया है.

सांस से निकलने वाली टर्ब्युलेन्स की पहचान AI मॉडल के जरिए की जाती है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये AI मॉडल 97 फीसदी एक्यूरेसी के साथ सांस को वेरीफाई करता है.