एक महीने में उग जाती हैं ये सब्जियां

कई लोग ऐसी सब्जी की तलाश में होते हैं जिसे वे कम समय में उगा सके. 

वहीं कुछ सब्जियां ऐसी है जो एक महीने में तैयार हो जाती है.

इन सब्जियों को आप घर, बगीचे में लगा सकते हैं. 

हम बात कर रहे हैं - मूली, पालक, हरी प्याज, केल, सरसों का साग की.

इन्हें पुरे तरीके से तैयार होने में 3 से 4 हफ्ते लगते हैं. 

इनको उगाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है.   

ये सब्जियां सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. 

इन सब्जियों में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं. 

कम समय में तेजी से ग्रो करने वाली हैं ये सब्जियां.