धरती की तरफ वापस आ रहा ये लैंडर, हो सकता है खतरनाक!

चांद की तरफ जाने वाला एक लैंडर पेरेग्रीन अब पृथ्वी की तरफ वापसी कर रहा है.

क्योंकि, ईंधन रिसाव की समस्या ने पूरे मिशन पर पानी फेर दिया है.

अब चिंता इस बात की है कि ये लैंडर धरती पर गिरने वाला है.

हालांकि, ये किस दिन धरती पर गिरेगा इस बात की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

कंपनी के इंजीनियर लगातार इस स्थिति से निपटने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

उनका मानना है कि स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

कंपनी को लगता है कि ये लैंडर वायुमंडल में ही जल जाएगा.

बता दें कि इस अंतरिक्ष यान को एस्ट्रोबोटिक की ओर से बनाया गया है.

इसे यूनाइटेड लॉन्च एलायंस वल्कन सेंटौर रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था.