फोन या लैपटॉप चार्जर क्यों नहीं होते नीले-पीले रंग के?

फोन चार्जर सिर्फ सफेद और काले रंग के ही देखने को मिलते हैं.

सफेद और काले रंग का चार्जर बनाने की खास वजह होती है.

बाकी कलर के मुकाबले में ब्लैक कलर गर्मी को बेहतर सोखता है.

अगर ब्लैक मटिरियल खरीदा जाए तो वह किफायती भी होता है.

काले के अलावा दूसरे कलर मटिरियल थोड़े महंगे होते हैं.

ब्लैक के बाद व्हाइट कलर में भी चार्जर बनने लगे हैं.

वीवो, ओप्पो, वनप्लस और रियलमी का चार्जर भी सफेद रंग में आता है.

व्हाइट कलर के चार्जर जल्दी से गर्म नहीं होते हैं.

सफेद चार्जर की लाइफ ब्लैक के मुकाबले ज़्यादा होती है.