दुनिया की 40 फीसदी नौकरियों का 'काल' बनेगा AI! IMF ने दी बड़ी चेतावनी

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का बढ़ता विस्तार उसे एडवांस और सक्षम बनाता जा रहा है. 

लोगों को लगता है कि आज नहीं तो कल ये दुनिया पर कब्जा कर लेगा.

इस खतरे को देखते हुए IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने आगाह किया है.

IMF का अनुमान है कि दुनिया की 40 फीसदी नौकरियां AI की वजह से खतरे में हैं.

क्योंकि, ब्रिटेन जैसे देश में इसका असर 60 फीसदी नौकरियों पर महसूस किया जा रहा है.

AI की मार विकसित देशों में सबसे ज्यादा देखने को मिल सकती है.

यहां पर लोगों को वेतन कटौती और छंटनी का जोखिम देखना पड़ सकता है.

दुनियाभर में AI की वजह से धन असमानता बढ़ने की भी संभावना हो सकती है.

इतना ही नहीं इस टेक्नोलॉजी से देशों के बीच में असमानता और भी गहरी हो सकती है.