टीवी-फ्र‍िज, टेल‍िफोन-एटीएम सब इस मुल्‍क ने बनाया

टीवी, फ्रिज, टेल‍िफोन और एटीएम के बिना जिंदगी की कल्‍पना कर सकते हैं आप?

लेकिन ये सब हमारे पास नहीं होता, अगर ये दिल्‍ली से भी छोटा मुल्‍क नहीं होता.

हम बात कर रहे हैं स्‍कॉटलैंड की, जिसने हमारी जरूरत की हर चीज बनाई.

एमआरआई मशीन, टायर, रंगीन फोटो और वैक्‍यूम, दवा आदि सब बनाने वाले यहीं के थे.

सर्जरी में अगर हमें दर्द नहीं होता, तो पेनिसिलिन दवा बनाने फ्लेमिंग वाले भी यहीं के थे.

साइक‍िल को पहली बार यहीं तैयार किया गया, टायलेट फ्लश का आव‍िष्‍कार यहीं हुआ.

ग‍िनने लगेंगे तो थक जाएंगे, इस मुल्‍क ने घर में इस्‍तेमाल होने वाली इतनी चीजें बनाई हैं.

यही वजह है क‍ि 54 लाख की आबादी वाले स्‍कॉटलैंड को 19 नोबेल प्राइज मिले हैं.

यहां के लोगों को सनकी बोला जाता है, क्‍योंकि वे काम के प्रत‍ि जुनूनी होते हैं.