पेड़ पौधों पर अच्छा असर डालते हैं शहर के बगीचे

दुनिया में कितने अलग तरह के जीव जंतु हैं, लोग इसे जंगल से ही जोड़ कर देखते हैं.

शहरों के बाग बगीचों का भी उनसे गहरा नाता होता है.

देखा गया है कि शहरी बगीचे और खेती वास्तव में जैवविविधता पर अच्छा असर डालते हैं.

ये बगीचे पौधों के पोषण के लिए अच्छे होते हैं.

इसके साथ ही बगीचों की रखवाली करने वालों की सेहत भी बेहतर हो रही है.

ये बगीचे पौधों और जानवरों की विविधता में भी बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं.

2030 तक 60 फीसद दुनिया की जनसंख्या शहर रहने लगेगी.

शहरी खेत और बगीचे हमारे जरूरत के खाने का 20-30 प्रतिशत हिस्से की पूर्ति करते हैं.

शहरी बगीचे जैवविविधता और भोजन उत्पादन के लिए जरूरी अवसर पैदा कर रहे हैं.