वैज्ञानिकों के हाथ लगा एक रहस्यमय सिग्नल, जानें इसके बारे में सबकुछ

नासा के वैज्ञानिकों ने एक हैरान करने वाला दावा किया है.

उनका मानना है कि एक रहस्यमय सिग्नल यानी एक नया गामा-किरण संकेत मिला है.

दावा है कि ये सिग्नल हमारी गैलेक्सी की जगह कहीं और से आया है.

दरअसल, वैज्ञानिक फर्मी गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप से 13 साल के डेटा का विश्लेषण कर रहे थे.

इस दौरान उनकी नजर एक रहस्यमय सिग्नल पर पड़ी.

हालांकि, वैज्ञनिकों के लिए अभी भी ये तरंगें एक पहेली बनी हुई है.

क्योंकि, इसके आने के बारे में अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.

लेकिन, उनका मानना है कि ये तरंगें ब्रह्मांडीय गामा-किरणों से जुड़ी हो सकती हैं.

बता दें कि ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली विस्फोटों में से एक गामा किरण है.