पिछले 10 सालों में कितना बदला भारत का मौसम? स्टडी आई सामने

भारत में बदल रहे मौसम का एहसास आपने भी जरूर किया होगा.

क्योंकि, पिछले 10 सालों से बदलते मौसम ने हर किसी को हैरान किया है.

जहां पर बारिश नहीं होती थी, वहां पर उम्मीद से ज्यादा बारिश हो रही है.

ये दावा थिंक टैंक काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की स्टडी में किया गया है.

स्टडी की मानें तो 10 सालों में देश के 55 फीसदी सब-डिस्ट्रिक्ट में 10 प्रतिशत से अधिक बारिश बढ़ी है.

इसमें राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु के वो भाग शामिल हैं, जहां सूखा रहता था.

इनमें से लगभग एक-चौथाई तहसीलों में जून से सितंबर के दौरान 30 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.

स्टडी के लिए 4500 से अधिक तहसीलों में 40 सालों के मौसम का एनालिसिस किया गया है.

इस दौरान पता चला है कि पिछले 10 सालों में मानसून पैटर्न में अनियमित बदलाव आया है.