दुनिया का इकलौता ऐसा देश, जहां की आबादी है 100 प्रतिशत पढ़ी-लिखी, लेकिन नहीं है आर्मी और एयरपोर्ट!

एंडोरा एक ऐसा देश है, जहां की आबादी 100 प्रतिशत पढ़ी-लिखी है.

इस देश के पास ना ही आर्मी है और ना ही कोई एयरपोर्ट.

वर्ल्ड ओ मीटर के अनुसार साल 2023 तक यहां की आबादी 80 हजार के करीब थी.

ये फ्रांस और स्पेन के बीच पायरनीज़ पहाड़ों पर बसा है और एक प्रिंसिपैलिटी देश है.

यहां के स्कीं रिजॉर्ट दुनिया में मशहूर हैं.

ये देश पहाड़ों पर है, इसलिए एयरपोर्ट बनाने की जगह नहीं है. 

सबसे नजदीकी एयरपोर्ट Andorra-La Seu है जो La Seu d’Urgell शहर में है.

इस देश ने अपनी सुरक्षा के लिए स्पेन और फ्रांस से समझौता किया है.

पहले विश्व युद्ध से पहले देश के पास 600 लोगों की सेना हुआ करती थी जो पार्ट टाइम सैनिक थे.