25000 में खरीदें सवा लाख के शेयर, कैसे पाएं 4 गुना फंड?

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए पैसा उधार मिलता है.

लेकिन, जानने लायक ये है कि निवेश के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है.

MTF यानी मार्जिन ट्रेडिंग फेसिलिटी के जरिए यह संभव है.

इस रकम से खरीदे शेयरों की डिलीवरी ले सकते हैं, मतलब अकाउंट में रख सकते हैं.

महीनाभर शेयरों को अपने पास रखकर मुनाफे में बेचकर पैसा चुका सकते हैं.

हालांकि, ग्राहक को ब्रोकर को मामूली ब्याज चुकानी पड़ती है.

MTF में ब्रोकर से अपनी रकम से 4 गुना तक रकम उधार मिल जाती है.

ब्रोकर्स एमटीएफ फंडिंग पर सालाना 18% ब्याज लेते हैं.

जब पक्का हो कि शेयर ऊपर जाएगा, तब इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.