साल में केवल 2 महीने मिलेगी ये खास सब्जी 

भारतीय घरों की रसोइयों में हल्दी का इस्तेमाल होता है. 

क्या आपने कभी हल्दी की कच्ची सब्जी खाई है?  

जो मुश्किल से बाजारों में 2 महीने तक ही टिक पाती है.  

कच्ची हल्दी की ये सब्जी केवल देसी घी में ही बनती है. 

कच्ची हल्दी की ये सब्जी केवल देसी घी में ही बनती है. 

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ गौरव अग्रवाल ने इस पर जानकारी दी है.  

वे बताते हैं कि कच्ची हल्दी गर्माहट से भरपूर होती है. 

ये सब्जी खांसी-जुकाम, रक्त शोधक में कारगर है. 

गर्म होने की वजह से इसका सेवन सीमित मात्रा में करें.