भूकंप की चपेट में है इस देश का 75 फीसदी हिस्सा, स्टडी में आया सामने

पिछले कुछ महीनों से दुनिया के कई देश भूकंप का सामना कर रहे हैं.

इस बीच यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की एक नई रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है.

रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका का 75 फीसदी हिस्सा भयंकर भूकंप की चपेट में है.

क्योंकि, शोधकर्ताओं ने इस रिपोर्ट में 350 नई फॉल्ट लाइनों का जिक्र किया है.

यानी, अब तक अमेरिका में 1000 फॉल्ट लाइन्स को खोज लिया गया है.

इन फॉल्ट लाइन्स की चपेट में अमेरिका के कई शहर शामिल हैं.

इसका सबसे ज्यादा खतरा कैलिफोर्निया , अलास्का और हवाई में देखने को मिल सकता है.

वहीं, गोल्डन स्टेट के कुछ हिस्सों में अगले 100 सालों में भूकंपों की 95 फीसदी संभावना है.

USGS की मानें तो इमारतों के हिलने से हर साल करीब $14.7 बिलियन का आर्थिक नुकसान भी होगा.