बिहार का किसान इस खेती से हुआ मालामाल!

कृषि का दायरा काफी बढ़ने लगा है. 

अब कृषि खेत में नहीं बल्कि घरों तक पहुंच गया है. 

इसका उदाहरण है बिहार युवा किसान सचिन कुमार. 

जो पढ़ाई पूरी करने के बाद मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में कदम बढ़ाया. 

सचिन पूर्णिया के अमौर प्रखंड के आगामी पंचायत के रहने वाले हैं. 

सचिन 2018 से मशरूम उत्पादन कर रहे है. 

मशरूम से घर बैठे सचिन महीने का 60 हजार से अधिक मुनाफा कमाते हैं.

मशरूम का उत्पादन 20 से 25 दिनों में होने लगता है. 

मशरूम को प्लास्टिक पैक में आसानी से उत्पाद किया सकता है.