सेहत के लिए फूलगोभी है वरदान..

सर्दियों के मौसम में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं.

बाजारों में कई मौसमी फल और हरी सब्जियां मिल रही है. 

इन्हीं सब्जियों में से एक फूल गोभी है, जो विटामिन-सी से भरपूर है. 

इसमें प्रोटीन, पोटैशियम, मैग्नीज़ और फाइबर जैसे तत्व होते हैं. 

डॉ. सुनीता सक्सेना ने इस पर जानकारी दी है. 

ठंड के मौसम में फूल गोभी खाने के कई फायदे होते हैं. 

फूल गोभी में सल्फोराफेन नामक तत्व में एंटीकैंसर प्रभाव होता है.  

जो प्रोस्टेट कैंसर, कोलन कैंसर और अन्य कैंसर को कम करता है.  

ये लोगों को पाचन संबंधी समस्यांओ से राहत दिलाती है.