अब AI आपकी हैंडराइटिंग भी कर सकता है कॉपी, जानिए कितना खतरनाक होगा? 

दुनिया में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का विस्तार बड़ी ही तेजी से हो रहा है.

क्योंकि, अब तक इससे आवाज का क्लोन बनाया जा सकता था.

यहां तक कि ये किसी भी इंसान से फेस टू फेस बात करवा सकता है.

लेकिन, अब AI किसी भी इंसान की हैंडराइटिंग कॉपी कर सकता है.

इसे बनाने का दावा अबू धाबी की एक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है.

उनका मानना है कि ये AI मॉडल किसी भी इंसान की हैंडराइटिंग कॉपी कर सकता है.

इतना ही इसे पहचान पाना भी लोगों के लिए मुश्किल होगा.

इससे संभावित धोखाधड़ी जैसी एक बड़ी समस्या सामने आ सकती है.

ये किसी भी इंसान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.