जंगली झाड़ी जैसा ये पौधा है कमाल का...

हमारे घर के आसपास या बाहर तमाम औषधियां मौजूद है. 

लिहाजा कई बार ये जंगल झाड़ के रूप में पड़ी रहती हैं.  

इनमे से एक है तिरुकैल्ली औषधि, जिसे भद्राचूर भी कहते हैं.  

बलिया की डॉ. प्रियंका सिंह ने इस पर जानकारी दी है. 

तिरुकैल्ली अनेक और गंभीर रोगों में बेहद लाभकारी है. 

इसका प्रयोग सर्पदंश में भी अच्छा बताया गया है. 

इसके लेटेक्स से खांसी, जुकाम, अस्थमा, दर्द ठीक होता है. 

इसके तने का प्रयोग हड्डियों के टूटने में किया जाता है.

इसका प्रयोग आंख में नहीं करना चाहिए.