ब्रह्मांड में मिला एक ‘पेटू’ ब्लैक होल, पांच गुना तेजी से निगल रहा पदार्थ

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने एक हैरान करने वाली खोज की है.

दरअसल, वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड में एक बहुत पुरानी आकाशगंगा मिली है.

इस आकाशगंगा का नाम GN-z11 है, जो 13.4 अरब प्रकाश वर्ष दूर है.

हैरान करने वाली बात यह है कि वैज्ञानिकों को यहां पर एक पुराना ब्लैक होल भी मिला है.

ये ब्लैक होल इतना बड़ा है कि इसमें 60 लाख सूर्य आसानी से समा सकते हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये ब्लैक होल 5 गुना तेजी से आसपास के पदार्थों को लील रहा है.

इस वजह से वैज्ञानिकों ने इसका नाम पेटू ब्लैक होल रखा है.

वैज्ञानिक इस खोज को ब्लैक होल साइंस के लिए एक बड़ी छलांग बता रहे हैं.

उनका मानना है कि इस खोज से ब्लैक होल के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा.