350 सालों से वृंदावन का पहला मंदिर कर रहा अपने आराध्य का इंतजार

ब्रज में 5000 से भी अधिक छोटे-बड़े मंदिर हैं.

मदन मोहन मंदिर सबसे पुराना मंदिर माना जाता है.

इसका निर्माण कपूर राम दास ने 1580 में कराया था.

यह मंदिर सप्त देवालय मंदिर में भी शामिल है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

यह मंदिर वृंदावन के द्वादश दत्य टीले पर है.

1669 में औरंगज़ेब ने मंदिर पर आक्रमण किया था.

आक्रमण में मंदिर की एक चोटी टूट गई थी जो आज भी टूटी है.

तब सेवायतों ने मंदिर के मूर्तियों को राजस्थान में स्थापित कर दिया.

मंदिर के मूल विग्रह करौली के मंदिर में स्थापित है.

यह मंदिर लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है.