निखिल कामत अपनी 50% संपत्ति दान करेंगे 

ज़ीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत अपनी कुल वेल्थ का 50% दान करने का फैसला किया है 

निखिल कामत की कुल नेटवर्थ फिलहाल 9000 करोड़ रुपए है 

The Giving Pledge मुहिम में शामिल होते हुए निखिल कामत ने अपनी आधी संपत्ति दान करने का फैसला किया है

निखिल कामत The Giving Pledge में शामिल होने वाले चौथे भारतीय हैं 

निखिल कामत से पहले अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार शॉ, रोहिणी और नंदन नीलेकणी इस मुहिम में शामिल हो चुके हैं

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक निखिल कामत के पास 1.1 अरब डॉलर यानि 9000 करोड़ रुपए है 

जिरोधा के को-फाउंडर निखिल और नितिन कामत को दान करने के लिए जाना जाता है

वित्त वर्ष 2021-2022 में उन्होंने अपना दान 300 फीसदी बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए कर दिया था 

EdelGive Hurun India Philanthropy List 2022 में वे भारत में नौवें सबसे बड़े दानदाता बन गए

दिसंबर में एक साक्षात्कार में, कामथ ने कहा कि इक्विटी में निवेश किए गए कुल पोर्टफोलियो के केवल 40 प्रतिशत के साथ अपने पोर्टफोलियो का प्रबंधन करते हुए वह रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपना रहे हैं।