इस काढ़ा से ठंड भागेगी दूर...कई बीमारियां होगी ठीक 

सर्दियों में लोग बीमार ज्यादा पड़ते हैं. 

एक घरेलू नुस्खा है, जिसके बीमारियां ठीक होती है.  

ठंडी के लिए ये काढ़ा किसी वरदान से कम नहीं है.  

बलिया के चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष यादव ने जानकारी दी.  

सरकारी चिकित्सालय में एक काढ़ा उपलब्ध है. 

इस काढ़ा को आयुष क्वाथ के नाम से जानते हैं. 

इस काढ़े को घर पर ही तैयार किया जा सकता है.  

तुलसी पत्ता, दालचीनी, काली मिर्च, सौठ और देसी गुड़ लें. 

फिर माध्यम आंच पर इसे रखें, चौथाई रूप में आने पर छान लें.