सर्दियों में खाएं ये चाट...सेहत के लिए वरदान

ठंड आते ही शकरकंद की चाट मिलना शुरू हो जाती है. 

4 साल से फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक दूकान है. 

यह दूकान उत्तर प्रदेश के रहने वाले कल्याण सिंह लगते हैं. 

वे रोजाना 20 किलो शकरकंद से बनी चाट बेचते हैं.  

जिसकी कीमत 20 रुपए प्लेट के हिसाब से है.  

शकरकंद में विटामिन ए और सी होती है. 

जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है.  

शकरकंद कब्ज की समस्या को दूर करती है.  

इसके सेवन से आंखों की रोशनी अच्छी होती है.