जलवायु परिवर्तन के बारे में काफी कुछ बता सकते हैं नदियों के तापमान

नदियों का तापमान उसके इकोसिस्टम के लिए बहुत अहम होता है.

नदी के तापमान से जलवायु परिवर्तन को बहुत बेहतर तरह से समझा जा सकता है.

दुनिया भर के बहुत से इलाकों में जलवायु परिवर्तन के कारण नदी का तापमान बढ़ रहा है.

साथ ही मानवीय गतिविधियां भी पानी के तापमान में बदलाव ला रही हैं.

नदियों के तापमान में बदलाव नदियों की बहुत सी चीजों पर तुरंत और गहरा असर डालता है.

इसमें शैवाल का अचानक बढ़ना, मछिलयों के जनसंख्या में तेजी से बदलाव आदि शामिल हैं.

इन प्रभावों को समझ कर हम जलवायु परिवर्तन के लंबे असर को समझ सकते हैं.

इससे हमें समय से पहले उठाने वाले कदम तय करने में भी मदद मिलेगी.

लेकिन जरूरत है कि हम नदियों के तापमान की जानकारी गंभीरता से हासिल करें.