कौन हैं Willi Ninja जिस पर गूगल ने खास डूडल बनाया

गूगल ने बनाया Willi Ninja का मजेदार वीडियो, जानिए क्या है इस डूडल वीडियो में खास

गूगल कुछ खास मौकों पर किसी की याद में या किसी त्योहार पर डूडल पेश करता है

इस बार 9 जून को गूगल ने अपने डूडल को Willi Ninja के 62वें जन्मदिन की याद में बनाया है 

हल्के बैगनी रंग और काले रंग से अंग्रेजी में गूगल लिखा है, जबकि दो जगह Willi Ninja का कार्टून लगा है

अगर आप गौर से देखें तो क्लोज लुक में आपको Willi Ninja डांस करते हुए नजर आएंगे 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Willi Ninja कौन हैं और ये डूडल क्यों खास है?

Willi Ninja अमेरिकी डांसर और बॉलरूम आइकॉन थे जिनका असली नाम William Roscoe Leake है

अपने डांस के अलावा Willi Ninja को कुछ दूसरे अहम योगदान के लिए भी जाना जाता है 

Willi Ninja 1980 के दशक में ब्लैक LGBTQ+ का प्रतिनिधित्व किया था जिसे 1990 के दशक में स्वीकारा गया था

Willi Ninja का जन्म 12 अप्रैल और 1961 को हुआ था और उन्हें उनकी मां ने पाला था 

Willi Ninja की  मौत सिर्फ 45 साल की उम्र में 2 सितंबर 2006 में हो गई 

भले ही Willi Ninja की मौत कम उम्र में हो गई लेकिन अपने लाजवाब डांस की वजह से वो आज भी  लोगों के दिलों में हैं