ऐसे धोएं जींस, हमेशा दिखेगी नई

कई दिनों तक पहनने से जींस जल्दी गंदी हो जाती है.

इसे जल्दी साफ करने के लिए लोग जींस मशीन में धोते हैं.

जींस धोते समय कुछ गलतियां करने से बचें, डल नहीं होगी.

वॉशिंग मशीन की बजाय हाथों से धोएं, ये घिसेगी नहीं.

हाथों से धोने पर जींस की चमक बरकरार रहेगी, नई दिखेगी.

जींस को गर्म पानी से न धोएं, कलर डल हो सकता है.

धोने से पहले जींस के अंदर मौजूद टैग में वॉशिंग मेथेड पढ़ लें.

हमेशा माइल्ड और कास्टिंग सोडा फ्री डिटर्जेंट यूज करें.

जींस को उल्टा करके धोने से कलर फेड नहीं होता है.