जन्नत का करें एहसास...ये जगह है खाल 

चमोली गढ़वाल में खूबसूरत फूलों की घाटी मौजूद है. 

जिसे (Valley of Flowers) कहते हैं.  

इस घाटी में प्रकृति प्रेमी फूलों का दीदार करते हैं. 

जहां पहुंचने पर चारों ओर फूलों की महक महसूस होती है. 

यह जगह सेल्फी के शौकीनों के लिए भी काफी अच्छी है.  

फूलों की घाटी में फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां हैं. 

जिस कारण यहां जैव-विविधता का खजाना है. 

वैसे तो पर्यटकों के लिए घाटी जून में खुलती है.  

 वहीं अगस्त-सितंबर में यहां सबसे ज्यादा फूल खिलते हैं. 

यह घाटी जून से लेकर अक्टूबर तक खुली रहती है.