संजीवनी बूटी है ये पौधा...कई रोगों में देगा आराम 

आयुर्वेदिक पद्धति में कई औषधि पौधे हैं, जो बेहद उपयोगी है. 

ऐसी ही एक औषधि है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जायेंगे.  

इसकी पत्तियां, जड़, तना या हर भाग में उपयोगी है. 

बलिया की डॉ. प्रियंका सिंह ने इस पर जानकारी दी है. 

विशामुष्टि औषधि को अनेक रोगों में प्रयोग किया जाता है. 

यह कैंसर, मिर्गी, जुकाम, बुखार, गठिया आदि में उपयोगी है. 

इसके अलावा छाले, कब्ज, गैस, उल्टी इत्यादि में फायदेमंद है.  

इसकी पत्तियों का रस नाक में डालने से मिर्गी से राहत मिलती है.  

यह औषधि स्वस्थ व्यक्तियों के लिए अमृत, रोगियों के लिए वरदान है.