गाड़ी के डैशबोर्ड पर बनी पेट्रोल की टंकी, पास में क्यों होता है तीर का निशान?

आपने कार के डैशबोर्ड पर स्पीड बताने वाला मीटर देखा होगा.

उस मीटर के बिल्कुल पास में ही पेट्रोल टंकी का निशान बना होता है.

इस निशान के साथ एक एरो यानी तीर बना होता है और बेहद काम का होता है.

जब तेल कम होने लगता है तो कुछ गाड़ियों में ये ब्लिंक भी करने लगता है.

ये एरो दर्शाता है कि गाड़ी में पेट्रोल टैंक की ओपनिंग किस तरफ है.

इससे पेट्रोल पंप पर चालक को काफी आसानी होती है.

वो एरो से समझ सकता है कि उसे गाड़ी को किस दिशा में खड़ा करना है.

जिससे पेट्रोल की टंकी का ढक्कन, पेट्रोल पाइप के बिल्कुल पास हो.

इस तरह पेट्रोल पंप का कर्मी, गाड़ी में आसानी से तल भर सकता है.

Pie Chart