कैसे बने थे शुरुआती पक्षियों के पंख?

पक्षियों में उड़ने की काबिलियत प्रोपैटाजियम नाम की संरचना से आती है.

पर इस सरंचना का विकास कैसे हुआ है, यह पता नहीं चल पा रहा था.

इस पहेली का जवाब वैज्ञानिकों को पुरातन जानवरों के जीवाश्म में मिला था.

वैज्ञानिक मानते थे कि आधुनिक पक्षियों का विकास डायनासोर के वंशजों से हुआ है.

इनमें पंखों के साथ विशेष तरह की हड्डियों की संरचना जैसे पक्षियों वाले गुण थे.

प्रोपैटाजियम में ऐसी मांसपेशियां होती हैं, जिससे पंखों को फड़फड़ाने में मदद मिलती है.

ये मांसपेशियां कंधे और कलाई से जोड़ती हैं और पक्षी की उड़ान संभव बनाती है.

ऐसा दूसरे रीढ़धारी जानवरों या बिना उड़ान भरने वाले पक्षियों में देखने को नहीं मिलता है.

अध्ययन जूओलॉजिकल लैटर्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है.