बाजार में आई भारी गिरावट, ऐसे उठाएं फायदा 

मार्केट में sideways consolidation है यानी कि मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है

यहां मार्केट में गिरावट की छह अहम वजहें दी जा रही हैं

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर अभी कुछ दिनों तक साइडवेज कंसालिडेशन बना रहेगा

FII Selling

विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक 19300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं

 कंपनियों के नतीजे बाजार के अनुमान से फीके आ रहे हैं

Weak Financial Results

HDFC बैंक समेत अधिकतर बैंकों के कारोबारी आंकड़ों ने निराश किया है. इसके चलते मार्केट पर बिकवाली का दबाव बना है

सेंसेक्स और निफ्टी को HDFC Bank जैसे हैवीवेट इंडेक्स में बिकवाली के दबाव ने तोड़ दिया

Selling In Heavyweight

इसके शेयर करीब 2% कमजोर हुए हैं. इसने मार्केट पर काफी दबाव बना दिया

घरेलू मार्केट पर IT, बैंकिंग और फार्मा शेयरों की बिकवाली ने भारी दबाव बनाया

Fall In Shares

IT इंडेक्स को सबसे झटका टेक महिंद्रा से मिला जिसके शेयर कमजोर नतीजे पर 4% टूट गए

 इस समय Treasury Yields में उछाल ने भी Sentiment कमजोर किया है

 Treasury Yields

2 साल की अवधि वाले ट्रेजरी नोट की यील्ड 0.03% उछलकर 4.38% पर पहुंच गई