लेदर पर्स पर लग गया है दाग? बिना पानी के ऐसे करें साफ

लेदर के पर्स का इस्तेमाल बड़ी तादाद में लोग करते हैं.

डेली यूज करने से कई बार लेदर पर्स में दाग लग जाता है.

बिना पानी के लेदर पर्स का दाग रिमूव किया जा सकता है.

रबिंग एल्कोहल में कॉटन डिप करके दाग साफ कर सकते हैं.

ग्रीस का निशान छुड़ाने के लिए सूखे कपड़े से पर्स को पोछ दें.

बेकिंग सोडा-पानी का पेस्ट बनाकर दाग पर लगाने से साफ होगा.

तेल का दाग हटाने के लिए नेलपॉलिश रिमूवर स्प्रे कर कपड़े से पोछें.

लेदर बैग चमकाने के लिए सिरका-अलसी का तेल मिलाकर लगाएं.

ये तरीके अपनाने से आपका लेदर बैग नया और चमकदार दिखेगा.