देख लीजिए देश का सबसे स्‍मार्ट गांव

भारत में एक से एक खूबसूरत गांवों के बारे में आपने सुना होगा.

लेकिन आज हम आपको देश के सबसे स्‍मार्ट गांव के बारे में बता रहे हैं.

ऐसा गांव जहां दिल्‍ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों की तरह तमाम सुविधाएं हैं.

हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के ओदंथुरई गांव की, जो देश के ल‍िए मॉडल हैं.

कभी पूरा गांव झोपड़पट्टी में रहता था लेकिन आज सारे मकान पक्‍के हैं.

हर घर पर सोलर पैनल, हर साल 11 लाख की बिजली सरकार को बेचते हैं.

गांव में 13 क‍िलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई गई हैं.

पहले गांव में स्‍कूल नहीं था, लेकिन अब यहां स्‍कूल-कॉलेज सब मौजूद हैं.

तमिलनाडु के ओदंथुरई गांव में वह सब सुविधाएं हैं जो शहरों में मिलती हैं. 

यहां के लोग इतनी बिजली बनाते हैं क‍ि सरकार को बेचते हैं.