घावों को तुरंत करेगा ठीक...ये पौधा है औषधि

कंबरमोडी सूरजमुखी परिवार से संबंधित एक छोटा पौधा है.  

यह खेतों और बंजर भूमि में उगने वाली एक खरपतवार है.  

इस पौधे की पत्तियों का रस घाव पर लगाने से घाव ठीक होता है.

कंबरमोदी एसिडिटी या बवासीर जैसी बीमारियों में भी उपयोगी है.

खून बह रहा हो तो कंबरमोदी की पत्तियां फायदेमंद होती हैं.  

बाहरी चोट, हड्डियां मजबूत, खून बढ़ाने में इसका इस्तेमाल होता है.

यह पौधा औषधीय है जो बिना पैसा खर्च किए निःशुल्क मिलता है.

इस मीठा रसीला पौधे की चार पत्तियां हम खा सकते हैं.

कंबरमोडी एक रेंगने वाली बेल जैसा पौधा है और बहुत नाजुक होता है.