अगर जा रहे हैं बाबा खाटू के मंदिर, तो इन बातों का रखना ध्यान, नहीं तो...

बाबा खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर में है.

बाबा खाटू का मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है.

देश के दूर-दूर हिस्सों से लोग बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचते हैं.

आइए जानते हैं बाबा श्याम  के मंदिर में जानें से पहले, किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

बाबा श्याम के मंदिर में दर्शन करने से पहले खाटू श्याम में स्थित श्याम कुंड में स्नान करना चाहिए.

मान्यता है कि दर्शन करने से पहले श्याम कुंड में स्नान करने से आपका तन पवित्र हो जाता है.

कुंड में स्नान करने के बाद आपको  साफ-सुथरे कपड़े पहन कर बाबा श्याम के दर्शन के लिए लगी कतार में लगना पड़ेगा.

 श्याम बाबा के दर्शन करने जाए तो आप धूपबत्ती और देसी घी साथ में लेकर जरूर जाए.

 धूपबत्ती और देसी घी का दिया जलाकर बाबा को दिखाए. साथ ही उनका प्रिय प्रसाद  गाय का दूध, खीर चूरमा उन्हें समर्पित करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें