अयोध्या जा रहे हैं, तो इन जगहों का भी करें दीदार

लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. 

ऐसे में रामलला के दर्शन के अलावा लोग कई जगहों पर जा सकते हैं.  

आप अयोध्या का प्राचीन और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर जा सकते हैं.  

रानी कैकेयी ने कनक भवन को माता सीता को मुंह दिखाई में दिया था.  

दशरथ महल भी प्राचीन और त्रेता युगीन है, जहां राजा दशरथ निवास करते थे.  

भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ मंदिर राम की पैड़ी पर है.  

सूर्यकुंड अयोध्या के दर्शन नगर में है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से बना है.  

अयोध्या की हृदय स्थली कहीं जाने वाली राम की पैड़ी भी बेस्ट जगह है.  

सरयू तट पर देश भर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आते हैं.  

गुप्तार घाट वह घाट है, जहां भगवान श्रीराम ने जलसमाधि ली थी.