मध्य भारत की शान है ये यह शाही इमारत,देखें तस्वीरें  

रीवा में अंग्रेजों के जमाने की कई इमारतें आज भी मौजूद है.

रीवा के बीचों बीच शाही इमारत वेंकट भवन है.  

जो अपनी खूबसूरती से हर किसी को आकर्षित करती है.

इसका निर्माण 1895-96 में महाराजा वेंकट रमण ने किया था.

ऐतिहासिक वेंकट भवन एक गोलाकार हौज में टिका हुआ है.

इस हौज की गहराई 9 फिट 6 इंच है, यहां रानियों का स्नानागार था.

इस भवन में ब्रिटिश स्थापत्य शैली का नमूना देखने को मिलता है. 

वेंकट भवन में कई सुरंगे बनाई गई जो सीधे रीवा किला की ओर जाती थी. 

इमारत की छत में खूबसूरत रंगीन शीशों से नगकारी की गई है.