अंकुरित अनाज है सेहत का खजाना...जानें फायदे

अंकुरित अनाज (स्प्राउट) खाने के कई फायदें हैं. 

सेहत के लिए यह किसी खजाने से कम नहीं है. 

स्प्राउट बॉडी गेन, शरीर को मस्कुलर बनाने में कारगर है.  

रात को भिगोया हुआ अंकुरित अनाज सुबह खाना चाहिए.  

इससे कई तरह की बीमारियों को जड़ से खत्म किया जाता है. 

खरगोन में सनावद रोड़ पर बाबू अंकुरित भेल की दुकान है.  

पूरे शहर में यह एकमात्र दुकान है, यहां 5 प्रकार के स्प्राउट है. 

25 रुपए में लगभग 135 ग्राम की एक प्लेट यहां दी जाती है. 

ताकत, ब्लड प्रेशर, खून की कमी, शुगर जैसी बीमारियां दूर होती है.