यह जंगली घास है औषधीय गुणों का खजाना

लेमन ग्रास भारत में व्यापक रूप से उगती है.

लोग इसे जंगली घास के नाम से जानते हैं.  

यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है.  

यह बीमारियों को जड़ से खत्म करता है.  

इसका उपयोग अपच और सूजन के लिए होता है. 

लेमनग्रास में पोटेशियम है, जो ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है. 

इसका उपयोग दवाइयां बनाने मे भी किया जाता है.  

एक दिन में आपको 3 ग्राम लेमनग्रास का सेवन करना चाहिए.