अंतर‍िक्ष में ये 6 चीजें नहीं कर सकते

अंतर‍िक्ष में समय बिताना किसी के ल‍िए रोमांचक पल हो सकता है.

लेकिन वहां पर एक पल भी टिक पाना इतना आसान नहीं होता.

6 ऐसी चीजें हैं जो आप अंतर‍िक्ष में भूलकर भी नहीं कर सकते.

अंतर‍िक्ष में रो नहीं सकते, क्‍योंकि ग्रेविटी न होने से आंसू नीचे नहीं ग‍िरते.

धरती पर हम पेन से ल‍िख पाते हैं, लेकिन अंतर‍िक्ष में ऐसा संभव नहीं.

स्‍पेस में सूर्योदय-सूर्यास्‍त का पता नहीं चलता, इसलिए नींद का पैटर्न बिगड़ जाता है.

निर्वात होने की वजह से अंतर‍िक्ष में भोजन का स्‍वाद खत्‍म हो जाता है.

अंतर‍िक्ष में आप एल्‍कोहल जैसे मादक पदार्थों का सेवन नहीं कर सकते.

पानी में नहीं नहाते बल्‍क‍ि गीले तौल‍िये से पोंछकर काम चलाते हैं.