'ज्यादा कबाब खा लिया, पेट दर्द हो रहा!' मदद के लिए आया अजीबोगरीब कॉल, एंबुलेंस भेजने की करने लगा मांग

ब्रिटेन की वेल्श एंबुलेंस सर्विस ने हाल ही में बताया कि उन्हें कैसी-कैसी कॉल्स आती हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्हें 4,14,149 लाख कॉल आई थीं.

जिसमें से 68,416 कॉल ऐसी थीं जिनमें जान का जोखिम नहीं था.

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कॉल किस प्रकार की होती हैं.

चलिए आपको बताते हैं. लोग इन कॉल के लिए 999 नंबर मिलाते हैं.

एक शख्स की कॉल आई जिसने बताया कि उसने कबाब ज्यादा खा लिए हैं.

शख्स ने बताया कि उसके पेट में दर्द है. जब ऑपरेटर ने पूछा कि उसे क्या हुआ है.

तो उसने कहा कि पिछली रात उसने जरूरत से ज्यादा कबाब खा लिए थे.

इस कारण सुबह से उसका पेटदर्द हो रहा है. ऐसी समस्या के लिए वो एंबुलेंस की मांग कर रहा था.