'बता दीजिएगा कलेक्‍टर बन गया हूं'

यह कहानी है बिहार के बेतिया निवासी नीतीश्वर कुमार की.

नीतीश्‍वर कुमार 1996 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं.

सातवीं क्‍लास में उन्‍होंने पहली बार आईएएस शब्‍द सुना.

यहीं से नीतीश्‍वर पर कलेक्‍टर बनने की धुन सवार हुई.

दिल्‍ली के रामजस कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया

1993 में UPSC की परीक्षा दी, इंटरव्‍यू में सेलेक्‍शन नहीं हुआ.

995 में इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज के लिए सेलेक्‍शन हो गया.

आखिरकार वर्ष 1996 में नीतीश्‍वर का सेलेक्‍शन आईएएस के लिए हो गया.

घर पर फोन कर बताया-'माताजी को बता दीजिएगा कि कलेक्‍टर बन गया हूं.'