ब्लोटिंग पेपर के ये हैक्स कर देंगे हैरान

ब्लोटिंग पेपर बच जाता है तो लोग इसे फेंक देते हैं.

पेपर फेकें नहीं, घर के कई कामों को आसान बनाता है.

चीनी, नमक को नमी से बचाने के लिए जार में ब्लोटिंग पेपर रखें.

ब्लोटिंग पेपर से कांच व प्लास्टिक के डब्बों की सफाई करें

घर को सजाने के लिए ब्लोटिंग पेपर से फूल व बास्केट बनाएं.

ऑयली फेस से निजात पाने के लिए चेहरे को ब्लोटिंग पेपर से पोछें.

खाने को ब्लोटिंग पेपर पर रखकर एक्सट्रा ऑयल हटा सकते हैं.

मेकअप सेट करने के लिए ब्लोटिंग पेपर से चेहरे को थपथपाएं.

बालों का ऑयल कम करना है, ब्लोटिंग पेपर स्कैल्प पर रब करें.