पानी से खराब हो रहा बाथरूम का दरवाजा? ऐसे रखें सेफ

बाथरूम के दरवाजे पानी लगने से अक्सर खराब हो जाते हैं.

खासकर लकड़ी के दरवाजे सड़कर नीचे से टूटने लगते हैं.

कुछ आसान तरीकों से दरवाजे को सेफ रखा जा सकता है.

लकड़ी के दरवाजे पर रबर सीलिंग स्ट्रिप लगा दें, डोर सेफ रहेगा.

दरवाजे पर टिन का कवर लगाकर कील से ठोंक दें, इससे सेफ रहेंगे.

बाथरुम के दरवाजे पर कोल्क टेप लगाकर पानी से दूर रख सकते हैं.

वुडन डोर की बजाए एल्युमिनियम का दरवाजा सस्ता और वॉटरप्रूफ होता है.

तुंग ऑयल लगाने से दरवाजे पर पानी गिरने का बिल्कुल असर नहीं होता है.

लकड़ी की जगह फाइबर का दरवाजा लगवाना भी बेहतर ऑप्शन है.