Budget 2024: जानिए क्या होता है Economic Survey?

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का ये छठा बजट पेश करेंगी

अंतरिम बजट पेश होने से पहले 31 जनवरी को सरकार संसद में Economy Survey पेश करती है

 यह बेहद महत्वपूर्ण होता है और पेश किए जाने वाले बजट की साफ तस्वीर पेश करता है 

ये आर्थिक सर्वेक्षण बजट का मुख्य आधार होता है और इसे पिछले वित्तीय वर्ष के आधार पर तैयार किया 

इसके जरिए सरकार देश की Economy की स्थिति के बारे में बताती है

Financial Affairs के विभाग Chief Economic Advisor के मार्गदर्शन में ये दस्तावेज तैयार किया जाता है

Budget से पहले पेश किया जाने वाला इकोनॉमिक सर्वे बेहद खास माना जाता है

आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने का सिलसिला 1950 से जारी है

वित्त वर्ष 1950-51 में पहली बार देश का इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया था

इसी साल में चुनाव होने वाले हैं और नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा