Business Idea:  Extra कमाई के लिए, शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस!

किसान परंपरागत खेती के अलावा अलग हटकर भी खेती करते हैं

बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में किसान पपीते की खेती करते हैं

बिहार में किसान पपीते की खेती में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं

यहां पर एक किसान ने पपीते की खेती कर लोगों के सामने मिसाल पेश की है

 बढ़कुरवा के रहने वाले किसान पपीते की खेती से साल में 6 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं

नीरज सिंह को एक न्यूज चैनल पर प्रसारित एक कार्यक्रम से पपीते की खेती करने की प्रेरणा मिली

पपीते के खेती के लिए उन्हें Department Of Horticultureसे भी काफी मदद मिली

नीरज सिंह का कहना है कि वे  100 किलो तक पपीता तोड़ रहे हैं. उनके बाग में 10 महिलाएं रोज काम करती हैं

एक साल में पपीते की फसल तैयार हो जाती है. वे हर साल 10 लाख रुपये के पपीते बेचते हैं

अगर आप एक एकड़ में पपीते की खेती करते हैं, तो 2 लाख रुपये का खर्च आएगा

सरकार की ओर से प्रति एकड़ 45 हजार रुपये का अनुदान मिलता है

इस तरह दूसरे लोगों के लिए भी पपीते की खेती करने का अच्छा मौका है