नैनीताल में बर्फबारी...नजारा बना देगा दीवाना 

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. 

मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश से सूखी ठंड से राहत मिली है.  

नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नयना पीक पर बर्फबारी हुई है. 

जिसका नजारा देखने कपल्स, परिवार वाले यहां पहुच रहे है. 

इस बर्फबारी से सुंदर देवदार का जंगल बर्फ से ढक चुका है.  

मौसम की बर्फबारी से नैनीताल की ठंडक में इज़ाफा हुआ है. 

मौसम विभाग द्वारा बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही थी. 

1 फरवरी 2024 की सुबह नौनापीक में 1 से 1.5 इंच तक बर्फ पड़ी है.