किडनी स्टोन से लेकर खून की कमी होगी दूर...

पर्यावरण में कई ऐसे पेड़- पौधे और पत्तियां हैं. 

जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक हैं.  

इसमें से एक मेहंदी का भी पत्ता है, जो लाभदायक है. 

मेहंदी किडनी के स्टोन के साथ हीमोग्लोबिन बढ़ाता है.  

ठंड के समय इसके पत्ते का सेवन करने से बचें.  

इसके सेवन से हीमोग्लोबिन, खून के कमी भी कम होती है. 

इसके पत्ते में मैलिक एसिड है, जो किडनी स्टोन नहीं बनने देता है.  

इसका काम बुखार को कम करने के लिए भी किया जाता है.