'अमृत' से कम नहीं ये पेड़...

ऐसे कई पेड़ पौधे है, जो औषिधि गुडों से भरपूर है. 

उन्हीं में से एक है सहजन का पेड़.  

इसमें विटामिन और मिनरल्स भारी मात्रा में होते हैं.  

सहजन का इंग्लिश मोरिंगा और वानस्पतिक नाम ‘मोरिंगा ओलेइफेरा’ है. 

यह ब्लड प्रेशर को रिड्यूस कर हार्ट को स्वस्थ रखता है.   

थायराइड और लीवर के लिए भी ये पत्ता बहुत अच्छा है.  

गठिया के उपचार में इसका प्रयोग किया जाता है.  

इसके फल और पत्तियों को सब्जियों के रूप में इस्तेमाल करते हैं.  

इस वृक्ष का ऐसा कोई भाग नहीं है जो शरीर के लिए लाभदायक ना हो.