ये है राजस्थान का वर्ल्ड-फेमस फल...

श्रीगंगानगर शहर में सबसे ज्यादा किन्नू की पैदावार होती है. 

जिस कारण श्री गंगानगर को किन्नूओं के शहर से जाना जाता है.  

क्लाइमेट की वजह से यहां किन्नू में सबसे अधिक मिठास होती है.   

दोमट मिट्टी में किन्नू लगाने से भी इसका फल मीठा होता है. 

ड्रिप से सिंचाई होने की वजह से इसमें फ्लफीनेस नहीं आती है.  

जिस कारण इसमें टोटल शुगर सब्सटेंस ज्यादा रहता है. 

इस किन्नू ऊपज दिसंबर से जनवरी माह में होती है.

इसमें अधिक मिठास जनवरी से मिलने शुरू होती है. 

वर्तमान में किन्नू का मूल्य 10 रु प्रति किलो के हिसाब से है.