ये पौधा है कमाल...पत्तियों का रस बीमारियों में रामबाण

हमारे आस पास कई औषधी पेड़ होते है.

जो बीमारियों में जड़ी बूटियों का काम करते हैं. 

आयुर्वेद में एक ऐसी ही औषधि है सदाबहार. 

जिसे बेनका नाम से भी जाना जाता है.  

यह मलेरिया, अस्थमा, शुगर में कारगर है. 

सदाबहार पौधा आपको हर जगह मिल जायेगा.  

ये गुणकारी, फायदेमंद और महत्वपूर्ण औषधि है.  

इसकी पत्तियों का रस इम्यूनिटी बढ़ाता है. 

इसमें मलेरिया जैसे रोग से लड़ने की क्षमता है.